Security forces on Monday recovered a cache of arms and ammunition in Kirni sector along the Line of Control (LoC) in Poonch district. “Based on specific input by police, a joint search operation was launched by SOG Poonch and 10 Assam in Kirni area on the intervening night of Sunday and Monday,” said Poonch SSP Ramesh Kumar Angral.
जम्मू और कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. हाल ही में हुए कई एनकाउंटर में आतंकियों को ढेर किया गया है. इस बीच जम्मू रीजन के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू इलाके में सुरक्षाबलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इनपुट मिलने के बाद एसओजी पुंछ और 10 असम के सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन में ये कामयाबी हासिल की.
#JammuKashmir #Poonch #OneindiaHindi